बरेली के एक निजी अस्पताल में आग लगने से मची अफरातफरी

बरेली। थाना प्रेमनगर में स्थित धर्मकांटे के पास अस्पताल अजय प्रतिमा में शार्ट शर्किट से लगी आग। आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया जिस कारण भगदड़ शुरू हो गई। कुछ मरीज अस्पताल के बेसमेंट में भी भर्ती थे, आग लगते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से बहार निकाल लिया गया। अस्पताल में लगी आग पर जल्दी ही काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

अस्पताल में मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों के मुताबिक, अचानक से अस्पताल के भीतर तेज धमाके की आवाज आई और आग लग गयी। आग लगते देख तीमारदार अपने- अपने मरीज को उठाकर बाहर की ओर भागने लगे। कोई व्हीलचेयर तो कोई स्ट्रेचर पर अपने मरीज को लेकर सड़क पर आ गया। जिसे कुछ नहीं मिला वह गोदी में ही मरीज को उठाकर दौड़ पड़ा। आग विकराल रूप धारण करती उससे पहले ही काबू पा लिया गया, जो मरीज बेसमेंट में भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले में अस्पताल के मालिक डा. अजय गुप्ता का कहना है कि बेसमेंट में कोई मरीज भर्ती नहीं था। वहां पर मेडिकल आदि चीजें हैं। उसको स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल किया जाता है। वही, शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी और उसके बाद धुआं निकलने लगा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE