मोटरसाइकिल चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार

बरेली, शीशगढ़। दिन दहाड़े बाइक चोरी कर भागते चोर को बाइक स्वामी ने ग्रामीणो की मदद से पकड़कर पुलिस को सौपा। पुलिस ने आरोपी की कुंडली खंगाली तो वह पेशेवर अपराधी निकला।जिसके खिलाफ कोतवाली बरेली और सिरौली थाने में आधे दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने बाइक स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। वादी कस्बे के मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा निवासी हसनैन रजा पुत्र अंजुम अहमद ने पुलिस को वताया कि सोमवार शाम लगभग 7.35 बजे उसकी बाइक हीरो एच एफ डीलक्स घर के सामने खड़ी थी। जिसे अभियुक्त कुलदीप पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम गहवरा थाना मीरगंज चोरी कर भाग रहा था। बाइक चोरी कर लें जाते देखकर उसनें शोर मचाकर लोगों की मदद से पकड़ लिया।पुलिस बाइक स्वामी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने वताया बाइक चोरी कर भागने बाला चोर पेशेवर अपराधी है। जिसके खिलाफ कोतवाली बरेली,थाना सिरौली में आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अब शीशगढ़ थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE