अयोध्या नगर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला एरिया बनी यह सड़क

बदहाली और जाम का दर्द देखना हो तो कभी इस रोड पर आइए। यह अयोध्या नगर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला एरिया बनी यह सड़क। डीएम आवास से गद्दोपुर तक यह रोड जी का जंजाल बन चुकी है। यह सड़क डीएम आवास चौराहे से रायबरेली हाईवे को जोड़ती हैं। हालात इतने खराब की की एम्बुलेंस में मरीज और स्कूल बसों में बच्चे के लिए यह सड़क बहुत हानिकारक बन चुकी है।

क्यों लगता है जाम?

  • एन एच 27 के फ्लाईओवर के नीचे ट्रैकों को खड़ा करने से लगता है जाम।
  • फ्लावर के नीचे एक तरफ से ट्रक खड़ी कर कर गायब हो जाते हैं ड्राइवर।
  • रेलवे क्रॉसिंग और एफसीआई पर लगता रहा है पहले से भीषण जाम।
  • जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी है भुक्त भोगी।
  • थाना कैंट की सहादतगंज चौकी और यातायात पुलिस की नहीं पड़ती इन पर नजर।

इस सड़क पर चलने वाले लाखों लोगों का जीवन हुआ दुश्वार। गाड़ियों का चालान कर सरकारी राजस्व बढ़ाने का काम करते हैं यातायात सिपाही। आम जनता की तकलीफों से इनको नहीं है कोई सरोकार।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE