बरेली,यूपी। बाबा साई नाथ ने मानवीय लीला पूर्ण कर 15 अक्टूबर 1918 दिन के अपराह्न 2:30 बजे मानव त्याग कर महासमाधि ले ली थी उसी समय से साईनाथ को मानने बाले बिजय दशमी पर्व को बाबा साईनाथ के समाधि दिवस के रुप मे मनाते है
पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी इस श्रृद्धा दिवस पर शिर्डी साई सर्वदेव मंदिर, श्याम गंज में दिनांक 12 अक्टूबर शनिवार को बाबा साईनाथ का पूजन महाभिषेक, हवन पंडित सुशील पाठक ने मुख्य यजमान मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल और माधवी अग्रवाल ने करवाया श्रंगार आरती की गई तत्पश्चात मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकंडो साई श्याम भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया इस अबसर पर बरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना, एडवोकेट मनोज हरित, ज्ञानी काले सिंह, इन्द्रदेव त्रिबेदी, संजय आयलानी, गौरब अरोरा ,इन्द्रेश ,रामबहादुर, सारिका साहू ,संजय चावला ,मोहित सिंह ,अंकुर गुप्ता, गंगा देबी, अनुपम टीबडीवाल ,नर्सिंग मोदी, जुगल किशोर साबू, छंगामल मौर्या, जफर बेग, शिवागी अग्रवाल आदि अनेक भक्तो का सहयोग के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी