तमंचा से फायर करके हत्या का प्रयास करने वाले तीन गिरफ्तार

बरेली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 3 अभियुक्तो को मय घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचो के साथ गिरफ्तार किया गया है। 15 सितंबर को कल्लू पुत्र राजेश व कल्लू का भाई और तीन अन्य लोग द्वारा वादी शिवचन्द पाण्डे पुत्र ओम शंकर निवासी बालाजी मन्दिर को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया शिवचंद पांडेय जान बचाकर एक घर में घुस गए थे जिस घर में घुसे थे उस घर की महिला के गोली लगी थी थाना सुभाष नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस आरोपियों की तलाश थी।
शनिवार को थाना सुभाषनगर पुलिस टीम द्वारा तीनो अभियुक्त कल्लू उर्फ रोहित पुत्र राकेश निवासी तिरुपति धाम करगैना थाना सुभाषनगर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस , मोहित पुत्र राकेश निवासी तिरुपति धाम करगैना थाना सुभाषनगर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस मय 1 जिंदा कारतूस, रिंकू यादव उर्फ युवराज पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सराय तल्फी थाना सीबीगंज बरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उनि देवेन्द्र सिंह , हेका यशवन्त सिंह , कांस्टेबल पंकज त्यागी , किताब सिंह , अवित कुमार मौजूद थे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE