व्यापार मंडल महादेव सेतु के नीचे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार नहीं करेगा

नही हटा तो प्रीतिष्ठानों की चाबिया प्रशासन को सौपेंगे

बरेली,यूपी। संयुक्त व्यापार मंडल के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार समस्त व्यापार मंडल जिसमे उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट जागरण व्यापार मंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम के व्यापारी पंजाबी मार्केट में एकत्रित हुए व मीटिंग करी । मीटिंग में सुदेश अग्रवाल ने कहा कि अब व्यापार मंडल महादेव सेतु के नीचे किसी भी प्रकार अतिक्रमण स्वीकार नहीं करेगा। अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन ने वायदा किया था कि महादेव सेतु के नीचे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को नहीं होने देंगे, लेकिन प्रशासन के सभी दावे झूटे निकले।

राजकुमार राजपूत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अब व्यापारियों ने कमर कस ली है, अगर शासन ने अतिक्रमण हटाने में साथ नहीं दिया तो व्यापारी अतिक्रमणकारियो से अतिक्रमण हटाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा । शोभित सक्सेना ने कहा कि हम फड़ व ठेले वालो के विरोध में नहीं है लेकिन हमारी 3 से 4 करोड़ की दुकानों के सामने यदि फड़ वाले अपना ठेला लगाकर अतिक्रमण कर हमारे व्यापार का नुकसान करेंगे तो ये किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम ठेले वालो का सहयोग करते हुए नगर निगम से चिन्हित कराकर दूसरी जगह दिलवाने में सहयोग करने को तैयार है, परंतु रोड पर अतिक्रमण व्यापारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । अमजीत सिंह बख्शी और दानिश जमाल ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन को ये नहीं दिखता कि जिला अस्पताल महादेव सेतु के नीचे है, और अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम की वजह से एंबुलेंस में जा रहे मरीज़ की जान भी जा सकती है, उन्होंने ये भी बताया की फड़ ठेले वालो ने कहा की हम तो पुलिस को महीना देकर फड़ लगाते है।

हमे कौन हटा सकता है । सभी व्यापार मंडलों ने ये भी फैसला लिया की अतिक्रमण हटाने के लिए अगर प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी तो सभी व्यापारी बाज़ार बंद कर अपने प्रीतिष्ठानों की चाबिया प्रशासन को सौपेंगे । सभी व्यापारी अतिक्रमण के विरोध में 5 टोलीया बनाकर कोतवाली से पंजाबी मार्केट तक सभी व्यापारियों के हस्ताक्षर अभियान पर निकले, सभी व्यापारियों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि वास्तव में महादेव सेतु के नीचे अतिक्रमण एक विकराल समस्या है, और फड़ ठेले वालो को हम हटाने के लिए कहते है तो वो व्यापारियों से झगड़ा करते है और मारपीट की नौबत आ जाती है उन्होंने ये भी कहा कि ये अतिक्रमण प्रशासन को पुलिस के सहयोग से हटाना चाहिए साथ ही प्रशासन को ये भी आदेश देना चाहिए कि जिस थाना क्षेत्र में अतिक्रमण होगा उस थानेदार की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी । व्यापारियों ने ये भी कहा कि प्रशासन चाहे तो अतिक्रमण से एक दिन में निजात दिला सकता है । लेकिन प्रशासन की मंशा हमे ठीक नहीं लगती है । व्यापारियों ने ये भी सुझाव दिया कि सभी व्यापार मंडल मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ धरना दे एवं मुखमंत्री से इस संबंध में शिकायत करे।

आज की इस संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में शोभित सक्सेना, अमरजीत सिंह बख्शी, राजकुमार राजपूत, सुधीर अग्रवाल,अमित मिश्रा ,राजेश सक्सेना,मनजीत सिंह बिट्टू,नीरज चौरसिया दीपक द्विवेदी, विक्की ठाकुर, राजा सेठ, सचिन अग्रवाल, संजय आनंद सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE