बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र में देवचरा बलिया मार्ग पर नहर पुल से लगभग 100 मीटर दूर चंपतपुर की तरफ बीती रात थाना पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने जब दोनों चोरों को रोकने की कोशिश की तब उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिससे जवाबी फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से दोनों चोर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए चोर सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बब्बनपुरवा निवासी फरमान उर्फ भूत पुत्र माहिद की निशानदेही पर पीली धातु के दो हार,पांच अंगूठी, तीन जोड़ी सफेद पायल, 1100 रुपए नगद, तमंचा व कारतूस बरामद किया। इसके अलावा दूसरे चोर बारादरी थाना क्षेत्र के ईट पजाया निवासी वसीम उर्फ गठी पुत्र नबी की निशानदेही पर पुलिस ने पीली धातु की एक रस्सा चैन, दो पीली धातु की पत्ता चैन,दो जोड़ी पीली धातु के टॉप, दो जोड़ी पाजेब 1100 रुपए नगद तमंचा व कारतूस बरामद किया गिरफ्तार किए गए चोरों पर बारादरी, प्रेमनगर, पीलीभीत के बीसलपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस उन्हें काफी समय से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी गिरफ्तार किए गए दोनों घायल चोरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी