लखनऊ,यूपी। सरकार ने सोमवार को चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। एक आईएएस अधिकारी को उनकी पुरानी तैनाती के साथ नया दायित्व सौंपा गया है।
- सूडा के अपर निदेशक आनंद कुमार शुक्ल को अंबेडकरनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अंबेडकरनगर के सीडीओ प्रनत ऐश्वर्य विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं।
- विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उमेश प्रताप सिंह अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव होंगे। अरुण कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाए गए हैं।
- अनुपम शुक्ला को विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, निदेशक गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत (नेडा) को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक यूपी रिन्यूवल एवं ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 108