UP NEWS:- बरेली महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना एक बार फिर विवादों में आ गए हैं।

Newsupdateup :- गुटबाजी और एक स्थानीय नेता के पिछलग्गू बनने के चलते विवादों में आए बरेली महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैली से जुड़ा है। इस रैली के लिए टेंट बैरिकेडिंग लगाने वाले अग्रवाल टेंट हाउस के मालिक ने बरेली महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना और लोकसभा प्रभारी देवेंद्र चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला ढाई लाख रुपए का भुगतान न करने का है। दिलचस्प बात यह है कि ये आरोप लगाने वाले टेंट हाउस के मालिक गोपेश अग्रवाल खुद भी भाजपा कार्यकर्ता हैं। छह महीने बाद भी उन्हें ढाई लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। गोपेश अग्रवाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप कर भुगतान दिलवाने का अनुरोध किया है।मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में गोपेश अग्रवाल ने लिखा, ‘मैं गोपेश कुमार अग्रवाल, अग्रवाल टेंट हाउस बरेली का संचालक हूं। हमने हमारे माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी की विगत 1 मई 2024 को हुई रैली के लिए टेंट बैरिकेडिंग का काम किया था। इस काम का आदेश हमें लोकसभा प्रभारी देवेंद्र चौधरी और बरेली महानगर भाजपा अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने मौखिक रूप से आधी रात को दिया था। हमें निर्देश दिया गया था कि किसी भी स्थिति में बैरिकेडिंग का काम पूरा होना चाहिए। हमने इस निर्देश का पालन करते हुए कानपुर से किराए पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की और 1.5 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग का कार्य किया। हमें इस काम के लिए ढाई लाख रुपए के भुगतान का आश्वासन दिया गया था किंतु आज तक हमें एक भी पैसा नहीं मिला है। हमने कई बार माननीय सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वो हमारे फोन नहीं उठा रहे हैं।’
गोपेश अग्रवाल ने सिर्फ बरेली ही नहीं बल्कि कई जिलों भाजपा की चुनावी रैलियों के लिए काम किया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को लिए गए शिकायत पत्र में भी इसका जिक्र किया है। गोपेश ने लिखा, ‘माननीय महोदय (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) हमने 2024 के चुनावों (लोकसभा चुनाव) के दौरान आपकी कई रैलियों में विभिन्न जिलों में सफलतापूर्वक काम किया है। हम भारतीय जनता पार्टी परिवार का हिस्सा हैं और सामाजिक सेवा के कार्य भी करते रहे हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए हमारा भुगतान करवाने की कृपा करें ताकि हम अपने व्यापार और अन्य जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभा सकें।’

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE