लखीमपुर,यूपी। उत्तरप्रदेश के फूलबेहड़ सहकारी समिति पर गुरुवार हो रहे नामांकन कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने सदर एसडीएम अश्वनी सिंह के सामने आरओ से नामांकन पत्र छीन लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष व पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की होने लगी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। काफी देर बाद मामला शांत हो सका।
सहकारी समितियों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। अन्य जगह तो नामांकन शांतिपूर्ण हुए, लेकिन फूलबेहड़ समिति पर भारी बवाल हो गया। समिति के अंदर जाने को लेकर गेट के पास खड़े सपा पदाधिकारियों व उनके समर्थकों से पुलिस-प्रशासन की कई बार धक्का-मुक्की और कहासुनी भी देखने को मिली। पूर्व सपा विधायक राम सरन, विनय तिवारी ने पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के इशारे पर चुनाव में धांधली कराने का आरोप लगाया। समिति के अंदर जाने और नामांकन पत्रों को जल्द वितरण करने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। चुनाव अधिकारी को बुलाने पर अड़ गए। सीओ धौरहरा पीपी सिंह ने नियमावली समझाते हुए परिसर से 200 मीटर दूर रहने को कहा। एसडीएम सदर अश्वनी सिंह ने जैसे-तैसे मामला शांत करने की कोशिश की। उम्मीदवार आकाश सिंह ने विधायक मंजू त्यागी पर नामांकन पर्चा फाड़ने और अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसी बीच 18 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में विधायक मंजू त्यागी दिख रही हैं, जो आरओ के पास से पर्चा छीनते हुए दिख रही हैं। वीडियो में सदर एसडीएम, पुलिस सहित
– टीम न्यूज अपडेट यूपी