फतेहगंज पश्चिमी,यूपी। रोड निर्माण कार्य में मानक के अनुसार सामग्री न लगाने पर सभासद ने जिलाधिकारी से की शिकायत। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा वार्ड नंबर 7 निवासी सभासद अबोध कुमार सिंह की (जमीन पर) निजी संपत्ति पर बरेली डूडा विभाग के द्वारा इंटरलॉकिंग रोड एवं नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त संपत्ति के आसपास लोगों के निजी निवास बने हुए हैं। वहां रह रहे लोगों ने सभासद अबोध कुमार सिंह से ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने की शिकायत करी।
बरेली जिला योजना समिति के सदस्य एवं भिटौरा सभासद अबोध कुमार सिंह ने अपने वार्ड में हो रहे सड़क निर्माण कार्य और वहां बन रही नालियों का निरीक्षण किया तो ठेकेदार मुन्ना लाल द्वारा मानक के अनुसार सामग्री न लगाकर घटिया सामग्री लगवाकर निर्माण कार्य करा रहे थे। सभासद अबोध कुमार सिंह ने रोड और नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध किया तो ठेकेदार मुन्ना लाल ने दबंगई दिखाते हुए (लड़ने) झगड़े पर उतारूं हो गया। और कहने लगा मैं A CLASS ए क्लास का ठेकेदार हूं। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। मैं जेई संजय यादव के अनुसार ही कार्य कराऊंगा। क्योंकि मुझे उन्हें कमिशन एवं हिस्सा देना पड़ता है।
यह बात सुन बरेली जिला योजना समिति के सदस्य सभासद अबोध कुमार सिंह आग बबूला हो गए और उन्होंने बरेली जिला अधिकारी महोदय को अपना शिकायती पत्र देकर बताया कि वार्ड नंबर 7 मोहल्ला भिटौरा में ठेकेदार मुन्ना लाल द्वारा रोड और नालियों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने एवं अधूरा निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया। और बताया कि डूडा विभाग द्वारा पुरा रोड पास किया गया है। उसके बाद भी आधा अधूरा काम किया जा रहा है। सभासद अबोध कुमार सिंह ने जिला अधिकारी महोदय से अपने स्तर से रोड और नालियों की जांच करवाकर पूरा रोड मानक के अनुसार पड़वाने की मांग की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी