बरेली,यूपी। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह एवं भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम द्वितीय को देकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
एजाद अहमद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लोगों की मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है। क्योंकि कुछ समय बाद 2027 का विधानसभा चुनाव शुरू होने वाला है। देश और प्रदेश में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत के गृहमंत्री से अखिलेश यादव की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें एनएसजी कबर देने की मांग की है अखिलेश यादव के पास एनएसजी का सुरक्षा कवच उनके साथ चलता था।
अखिलेश यादव भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता है। इसलिए अखिलेश यादव की सुरक्षा के लिए एनएसजी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी