" इस नेता के खिलाफ 1 दिन में दर्ज करवाए थे 32 केस!! "
नबाबगंज,यूपी। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के नबाबगंज नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शेहला ताहिर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज किया है। उनपे आरोप है कि उन्होंने चेयरमैन रहने के दौरान 10.14 करोड़ रूपया सरकारी धन से गबन किया था। ईडी की जाँच जारी है।
शासन ने उन्हें बर्खास्त कर मामले की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) को सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ईओडब्ल्यू की एफआईआर के आधार पर शहला ताहिर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उन्हें जल्द ही नोटिस देकर दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है। शहला के खिलाफ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के भाई नीरेंद्र सिंह राठौर ने शिकायत की थी।
शिवपाल यादव की करीबी हैं शहला
बता दें कि सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की करीबियों में शुमार शहला ताहिर और भाजपा नेता रविंद्र सिंह राठौर के बीच पुरानी अदावत रही है। शहला ने सपा सरकार में रविंद्र पर एक दिन में 32 मुकदमे दर्ज कराए थे। भाजपा की सरकार आने पर शहला की घेराबंदी शुरू की गई और शासन में इसकी शिकायत वर्ष 2021 में हुई थी। इसके बाद मई 2022 में शहला को पालिका अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा था।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी