UP News : सोने की कीमतें अब तब के इतिहस में सबसे उच्चतम दरों पर, जानें इसकी वजह

मेरठ: अमेरिकी फेडरल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद भारत में सोने के भाव में अप्रत्यक्ष रूप से उछाल आ गया है। इस कारण सोने की कीमतें देशभर सहित मेरठ में बढ़कर 77,200 प्रति 10 ग्राम हो गई। इतिहास में अब यह कीमत उच्चतम स्तर पर है। इस साल की शुरुआत में 23 जुलाई को जब वित्तमंत्री ने आयात शुल्क में नौ प्रतिशत कटौती की घोषणा की तो सोने की कीमतें 72,500 से गिरकर 69,300 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गईं।

यह है लगातार बढ़ती कीमतों की वजह
यूनाइटेड ज्वेलर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि भू राजनीतिक तनाव, अमेरिकी फेड दरों में कटौती से सोने की खरीदारी भी बढ़ गई। निवेशक भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

इजरायल और हिजबुल्लाह के युद्ध का असर
इंडियन बुलियन ट्रेड कॉरपोरेशन निदेशक आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध ने सोने में सुरक्षित निवेश के प्रवाह को बढ़ा दिया है।

मंगलवार शाम बाजार बंद होते समय सोना अब तक के सर्वोच्च स्थान पर 77,200 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। रघुनंदन ज्वेलर्स के संचालक तन्मय अग्रवाल ने बताया कि अब नवरात्र से पंच महोत्सव तक सोना महंगा रहेगा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE