UP News : एसडीएम के निर्देश पर पटाखा गोदामों पर छापा, 108 कुंटल पटाखा भण्डारण बरामद

एसडीएम के निर्देश पर पटाखा गोदामों पर छापा, 108 कुंटल पटाखा भण्डारण बरामद फतेहगंज प. यूपी। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एसडीएम के निर्देशनुसार नायब तहसीलदार की राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार दिन और देर रात तक छापेमारी में क़स्बा के एक घर में और व्यापारी के दो गोदामों से तक़रीबन 108 कुंटल पटाखे एवं अन्य सामग्री जब्त की है।

फतेहगंज प. यूपी। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एसडीएम के निर्देशनुसार नायब तहसीलदार की राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार दिन और देर रात तक छापेमारी में क़स्बा के एक घर में और व्यापारी के दो गोदामों से तक़रीबन 108 कुंटल पटाखे एवं अन्य सामग्री जब्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को बुधवार को मुखबिर से अवैध रूप से पटाखा भंडारण की सूचना मिली।पुलिस ने एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को इसकी सूचना दी। जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार दीपक कुमार को राजस्व टीम के साथ फतेहगंज पश्चिमी भेजा। दोपहर के समय सूचना के मुताबिक राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के घनी आबादी में बने घर में छापामारी कार्यवाही करके 32 पेटी करीब 8 कुंटल 80 किलो पटाखा बारूद बरामद कर लिया।इसके बाद सूचना पर बुधवार देर रात और बृहस्पतिवार को कस्बा के व्यवसाई राधे फायर वर्क्स के गांव कुरतरा के शाही रोड स्थित गोदाम और कस्बा के गोदाम से कई कुंटल पटाखा बारूद बरामद करके दोनो के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

हालांकि व्यवसाई ने टीम को कई ग्राहकों का पटाखा भण्डारण हो रखा है ऐसा बताया। साथ ही उनके पास 6 कुंटल का लाइसेंस है। जबकि मानक के हिसाब से देखा जाए तो 4 कुंटल से अधिक माल नहीं निकलेगा। रात की छापामारी कार्यवाही के दौरान एसडीएम तृप्ति गुप्ता नायब तहसीलदार दीपक कुमार,कानून गो हरद्वारी लाल गंगवार,लेखपाल आदित्य कुमार और सीओ हाइवे नितिन कुमार,थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा,चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया बरामद पटाखा की नाप तोल चल रही है। लाइसेंस की क्षमता से अधिक पटाखा होने के कारण कार्यवाही की जा रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE