मुजफ्फरनगर,यूपी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा मारे गए स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर छापे में लगभग 40 से 50 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्तिथि में पाए गए। इनमें से अधिकतर ने स्कूल एवं कॉलेज की ड्रेस पहनी हुई थी। मौके पर पुलिस को कई प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कथित तौर पर पुलिस को यहाँ से कई दिनों से हो रही अश्लील गतिविधियों की सूचना मिल रही थी कि यहाँ के इस स्पॉ सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। पकड़े गए सभी लड़के, लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था।
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की सभी गतिविधियों को जांचा गया। रेस्टोरेंट के पास न तो फूड सेफ्टी के मानक थे और न ही कोई वैध रजिस्ट्रेशन. इस मामले में सभी संबंधित विभागों को भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा। विकास कश्यप ने यह भी बताया कि स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी जिले में हाल ही में किए गए कई अन्य मामलों की कड़ी का हिस्सा है, जिसमें अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
टीम न्यूज अपडेट यूपी