बरेली,यूपी। बरेली मंडल में 250 से अधिक आबादी के 16 गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत शासन को 10.18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही यहां काम शुरू करा दिया जाएगा।
वर्तमान में इन गांवों का संपर्क मार्ग पक्का नहीं है। इस वजह से आवागमन में दिक्कतें आती हैं। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने इन गांवों का दौरा किया। सड़कों की नाप-जोख की। इसके बाद 11.89 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और विकास विभाग के अधिकारियों से परामर्श के बाद योजना को अंतिम रूप दिया है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत यहां सड़क निर्माण होना है। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शासन ने 250 से अधिक आबादी वाली बसावटों और गांवों को चिह्नित करने के आदेश दिए थे। कार्ययोजना शासन को भेजी है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
इन गांवों में बनाई जानी हैं सड़कें
शाहजहांपुर जिले की कटरा विधानसभा सीट के दोषपुर, गिरधरपुर व जौरापट्टी आंचल में सड़क बननी है। जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में साहबगंज, हरेली नेकपुर, आल्हादातपुर बैहारी, गुलड़िया, डोलापुर, हरिहरपुर, अस्तौली, हबीबुल्लापुर उर्फ अमरतापुर, मोतीनगला, जहानाबाद खमरिया और तिलहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहादुरपुर गौटिया के लिए सड़क बनाई जानी है। ददरौल विधानसभा क्षेत्र के चंदापुर व मोहनपुर के लिए सड़क प्रस्तावित की गई है। पूरनपुर क्षेत्र के गांव करनापुर मजरा गौटिया के लिए भी सड़क प्रस्तावित की गई है।
– टीम न्यूजअ पडेट यूपी