बरेली। सुबह टहलने को निकले किसान पर भेड़िया ने हमला कर दिया किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीलीभीत सरकारी अस्पताल भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घायल का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिला पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मुडेला खुर्द निवासी राजपाल ने बताया उसके दादा 70 वर्षीय छोटेलाल पुत्र ताराचंद्र सुबह 3:00 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे गांव के पास भेड़िया ने हमला कर दिया छोटेलाल की नाक चबा गया। चेहरे और हाथो में गंभीर चोट आई है और शोर सुनकर गांव वाले घटनास्थल पहुंचे उन्होंने भेड़िया को पकड़ कर लाठी डंडों से पीट कर मार दिया छोटे लाल को गंभीर हालत में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 108