यूपी रोडवेज सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल शुरू

बरेली,यूपी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 2 महीने से सुरक्षा कर्मियों को नहीं मिला वेतन। जिसको लेकर आज पुराने रोडवेज बस अड्डे पर आरएम से मिले सुरक्षा गार्ड लेकिन आरएम ने मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद आरएम अपने ऑफिस से गाड़ी से जब जाने लगे तो सुरक्षा कर्मियों ने उनको नीचे अपनी समस्या को बताया। आरएम ने सुरक्षा कर्मियों से कहा अपने सुपरवाइजर से मिलो। सुरक्षा कर्मियों ने बताया बीते कुछ दिनों से सुरक्षा कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। जिससे परेशान हो के आज हम सभी अपनी आर्थिक समस्याओं को लेकर आपसे मिलने आये लेकिन हमे मिलने नहीं दिया गया और हमारी एप्लीकेशन भी रिसीव नहीं करी।

 

 

सुरक्षा कर्मियों ने बताया विभाग द्वारा अनुबंधित सिक्योरिटी कंपनी का एक कार्यालय क्षेत्र में या जोन में होना अत्यंत आवश्यक है, सुरक्षा कर्मियों को कभी एडवांस की आवश्यकता हो तो वह सिक्योरिटी कार्यालय जाकर अपनी समस्या का समाधान व एडवांस ले सकें, जब से टेंडर के द्वारा बाहरी कंपनियों दिल्ली नोएडा का अनुबंध होने लगा है तब से समस्त सुरक्षाकर्मी को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पता, इन बाहरी कंपनियों को गार्ड्स के द्वारा फोन से संपर्क किया जाता है तो कंपनी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता और ना ही किसी की समस्या का समाधान किया जाता है जिसको लेकर सभी सुरक्षाकर्मी 19 जुलाई से हड़ताल पर हैं।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE