UPNews : डीएम पहुँच गए ठेके पर खरीदने शराब !! लेकिन फिर दूकानदार ने…….

सम्भल,यूपी। उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी शराब के ठेके पर पहुँच गए। और उन्होंने ठेके वाले दुकानदार से एक बोतल अपने लिए शारब की खरीद ली। लेकिन इसी दौरान ठेकेवाले ने डीएम महोदय को पहचान लिया। और उन्हें बोतले उचित कीमत पर ही दी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। हालाकिं डीएम के पहले अन्य ग्राहकों को 10 रुपये महंगी बोतल बेंची जा रही थी। सम्भल जिले में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने हाल ही में शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत का सच जानने के लिए स्वयं निरीक्षण किया। यह घटना तब हुई जब डीएम ने जिला अस्पताल काऔचक निरीक्षण करने के दौरान एक फोन कॉल पर जानकारी प्राप्त जुई थी।

ओवर रेटिंग की शिकायत का रियलिटी चेक करने के लिए डीएम ने दुकान पर खड़े होकर खुद ही शराब की बोतल खरीदी. लेकिन डीएम को इस दौरान शराब की बोतल ऑन रेट में ही मिली, क्योंकि दुकानदार भी डीएम को देखते ही पहचान गया था. जबकि डीएम से ठीक पहले ठेके पर शराब खरीदने वाले शख्स ने 10 रुपए ज्यादा वसूले डीएम को भले ही खुद शराब की बोतल खरीदने पर ओवर रेट का मामला नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने दूसरे ग्राहक से शराब की बोतल के 10 रुपए ज्यादा वसूलने के मामले को गंभीरता से लिया है.

अब जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि डीएम के इस रियलिटी चेक के बाद आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई हो सकती है. 

क्योंकि दुकानदार पहचान गया था
डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया, ”मैंने और एडीएम ने ठेके पर जाकर शराब की बोतल खरीदी तो उसने हमें रेट पर ही बोतल दी गई, क्योंकि दुकानदार हमें पहचान गया था. लेकिन हमसे ठीक पहले एक ग्राहक को 10 रुपए महंगी शराब दी गई. उस व्यक्ति का नाम और नंबर हमने नोट कर लिया है. इस ओवर रेटिंग के मामले में हम कार्रवाई करेंगे.’

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE