News update uk :- उत्तराखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है हत्या या फिर आत्महत्या! कब्र में दफन ‘फराह’ का शव राज से उठाएगा पर्दा, पोस्टमार्टम कराने की क्या वजह?
पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी फराह की शादी 2011 में देहरादून के कांवली क्षेत्र निवासी सलीम से की थी और 18 सितंबर को उसकी संदिग्ध मौत हो गई। फराह के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया हैकब्र में दफन फराह के शव को बाहर निकाला गया है। हत्या या फिर फराह ने आत्महत्या की है अब इस राज से पर्दा उठेगा। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी कर ली है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला देहरादून में सामने आया है।देहरादून के बसंत विहार में पुलिस ने महिला का शव क्रब से निकालकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया। विसरा को पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विसरा को जांच के लिए भेज जाएगा। बिजनौर जिले के किरतपुर निवासी मुमताज ने थाना बसंत विहार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी फराह की शादी 2011 में देहरादून के कांवली क्षेत्र निवासी सलीम से की थी। विगत 18 सितंबर रात को उसकी संदिग्ध मौत हो गई।
उन्होंने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सलीम लंबे समय से सऊदी अरब में काम करता है। आरोप है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। ससुर व देवर उस पर बुरी नजर रखते थे।
कहा कि सलीम पिछले दो साल से घर नहीं आया और फराह की देखभाल के लिए कोई आर्थिक मदद भी नहीं दी जाती थी। फराह की सास शहनाज, शोएब और शाहरुख सहित अन्य परिजन उसे परेशान करते थे। फराह की मौत की खबर दिल्ली में मौजूद उनके रिश्तेदारों से मिली।