बरेली में संरक्षित पशु की हत्या के वीडियो वायरल

भोजीपुरा क्षेत्र के बताए जा रहे वीडियो
चार दिन थाने में बैठाकर तस्करों को छोड़ने का आरोप

भोजीपुरा। मांस तस्करों का संरक्षित पशु की हत्या के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने चार दिन थाने में बैठाने के बाद मांस तस्करों को कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया। हिंदूवादी संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है। रात में पशु कटान के जो दो वीडियो वायरल हो रहे हैं वह भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर के बताए जा रहे हैं। चार दिन पहले जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मांस तस्करों का पता लगाया। उन्हें पकड़कर थाने की बैरक में रखा गया। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों का आरोप है कि आरोपियों को सोमवार को थाने से बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया।

गोरक्षा दल के हिमांशु पटेल, आशीष तिवारी आदि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस अधिकारियों से घटना की शिकायत की है। बताया गया है कि पशु अवशेष अब भी मौके पर पड़े हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है और न ही तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंधेरे में बनाया गया वायरल वीडियो कहां का है और आरोपी कौन हैं, यह वीडियो देखने से समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है, इसीके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE