पेट्रोल पंप पर हो रही धांधली का VIDEO VIRAL

बरेली। पेट्रोलपंपों पर घटतौली की शिकायतें अक्सर ही सामने आती हैं। एक ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया जहाँ आईओसी के एक पंप पर सलेसमैन द्वारा उपभोक्ता को कम पेट्रोल दिया गया तो ग्राहक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। तो पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी गलती स्वीकार की और उपभोक्ता को उसकी सही कीमत का पेट्रोल उपलब्ध करा कर उसके अतिरिक्त रुपए भी बापस किये।

बता दें की मामला बरेली के ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित आईओसी पेट्रोल पंप बजरंग ऑटो सर्विस का है। जहाँ बीती शाम एक उपभोक्ता ने 200 रुपए का पेट्रोल अपनी गाडी में डालने को सेल्समैन को कहा तो सेल्समैन द्वारा मीटर को ज़ीरो किया बिना ही तेल डाल दिया गया और उपभोक्ता को 40 रुपए का चूना लगा दिया। ग्राहक ने जहाँ पूरे माजरे का वीडियो बनाया तो ग्राहक ने पेट्रोल की पर्ची भी मांगी जिसमें उसको 200 की ही पर्ची थमा दी गई। इसके बाद उपभोक्ता द्वारा पेट्रोल पंप सेल्स मैन पर शक हुआ जिस पर उसने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की जिस पर मौजूद कर्मचारी बगलें झाँकने लगे। तो मामला जब ज्यादा ही बिगड़ा तो पंप मैनेजर ने अपनी गलती को स्वीकार किया और उपभोक्ता को उसके अतिरिक्त रुपए भी बापस किये। इस मामले का वीडियो आप सोशल मीडिया पर वायरल है तो पूर्ती अधिकारी के साथ इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी खामोश हैं तो साथ ही पंप संचालक ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई दी है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE