अगरास में गांव के ध्वजा मेला का हुआ शुभारंभ

बरेली:- अगरास गांव के ध्वजा मेला का हुआ शुभारं विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास में आज ध्वजा मेला क्या हुआ शुभारंभ। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को अगरास गांव वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने महापुरुष सिद्ध बाबा के देवस्थान पर पूजा अर्चना कर मंदिर में ध्वज चढ़ाया। इसके बाद मेले का फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। मेला अध्यक्ष दर्पण सिंह एवं संरक्षक अमित सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ध्वजा मेला का आयोजन किया जा रहा है। ध्वजा मेला आज 13 सितंबर शुक्रवार से प्रारंभ होकर 18 सितंबर बुधवार समापन किया जाएगा। और बताया कि हमारे अगरास गांव का ध्वजा मेला काफी वर्षों पुराना एवं इलाके का प्रसिद्ध मेला है। मेले में महापुरुष बाबा का देवस्थान है। यहां पर लोग पूजा अर्चना कर अपनी मुरादे मांगते हैं। और इस मेले में कस्बा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मेला देखने आते हैं। मेले में दूर दराज से आने वाले दुकानदारों व झूले वालों के लिए अच्छी व्यवस्था रहती है। इसीलिए अधिकतर दुकानदार हमारे यहां मेले में अपनी दुकानें लगाने आते हैं। मेला वर्षों पुराना होने के कारण काफी भीड़ भाड़ रहती है। इस दौरान मेला अध्यक्ष दर्पण सिंह, संरक्षक अमित सिंह एवं उनकी टीम पूरी जिम्मेदारी से मेले की व्यवस्था संभालते हैं।

मेले का शुभारंभ के दौरान पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, अध्यापक मनोज सिंह, अमित सिंह, दर्पण सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गंगवार, नवल किशोर फौजी, सुरेंद्र गंगवार, सुदेश गंगवार, अमित साहू आदि लोग के साथ अगरास, सोरहा, टिटौली केरा विक्रमपुर, कुरतरा आदि गांव के ग्राम प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य लोग मौजूद रहे देखिए क्या है इस मेले का महत्व…

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE