बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर मजरा घिलौरा में देशी शराब की दुकान का लाईसेंस निरस्त करने और दुकान हटाने की मांग करते हुए दर्जनों ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को प्रार्थना पत्र देकर दुकान हटाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव ने बताया गाँव में देशी शराब की दुकान खोली जा रही है, तथा शराब घर से भी बेंची जा रही है। गांव में दूकान पहली बार खोली जा रही है इससे पहले यहाँ पर कोई भी शराब की दूकान नहीं थी। दुकान निर्धारित मानकों आवादी से दूर व पूजा स्थल सार्वजनिक स्थान विद्यालय एवं बारात घर आदि तत्वों को छिपाकर लाईसेंस जारी करा लिया गया है । जिससे समस्त ग्रामवासी परेशान है। युवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है लाईसेंस निरस्त किया जाना चाहिए। महिला जय देवी ने बताया गांव में शराब बेची जा रही है गांव के लोगो पर गलत असर पड़ रहा है एक ने तो बकरी बेच दी उन रुपए की शराब पी ली । गांव का माहोल बिगड़ता जा रहा है गांव की महिलाओं ने मांग की दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाए और गांव से दुकान को हटाया जाए । शिकायत करने वालों में संतोष, रानी, राधा,मुन्नी, मितलेश, किरन , सरस्वती , मीनू , चुन्नी , निशा, गंगादेवी , सुशीला , प्रेमवती , गीता , सोमवती आदि मौजूद रही।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी