हाथ में अचानक गरम पड़कर फटा वीवो कंपनी का मोबाइल

Team News Update  ⁹बरेली । बीती 25 नवंबर को बरेली र के किला थाना क्षेत्र की रहने बाली महिला का मोबाइल जोकि उसने नया खरीदा था चलाते बख्त गरम पड़ा उसके बाद फट गया। महिला को सर्विस सेंटर से नया फोन देने का वायदा किया गया था परंतु जब उसे नया फोन नहीं दिया गया तो उसने एसएसपी से शिकायत की है।
मोबाइल इस तरह से भी फट सकता है ये किसी ने नहीं सोचा होगा । लोग मोबाइल को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं सोचो यदि जेब में रखे हुए समय मोबाइल फट जाए तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है। एसएसपी ऑफिस पहुंची किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज के रहने वाली सीमा पत्नी नाजिम ने बताया कि उसने 16 जनवरी 2024 को बटलर प्लाजा स्थित द वंडर कम्युनिकेशन से वीवो कंपनी का खरीदा था। बीती 25 नवंबर को जब महिला के हाथ में मोबाइल था तो अचानक गर्म हुआ और जोरदार धमाके के साथ फट गया। मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा। सीमा ने जब बटलर प्लाजा स्थित द वंडर कम्युनिकेशन पहुंचकर मोबाइल को दिखाया तो उससे सर्विस सेंटर में जाने के लिए कहा गया। जब सर्विस सेंटर पहुंची तो 15 दिन में दूसरा मोबाइल देने को कहा गया। सर्विस सेंटर जाने पर उसे बार-बार टरका दिया गया। 27 दिसंबर को जब सीमा सर्विस सेंटर पहुंची तो उसे सर्विस सेंटर के कर्मियों ने कहा कि ना तो मोबाइल वापस होगा और ना ही तुम्हारे पैसे वापस होंगे। और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सीमा ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE