उत्तर प्रदेश जिला बरेली में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन पार्टी नेशनल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के जिला अध्यक्ष देवदत्त ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक वोटर को 8 हज़ार चार सौ पैतिस रुपए पेंशन दी जाए। इसके अलावा जब तक पेंशन लागू न की जाए तब तक किसानो,मजदूर, गरीब से किसी प्रकार का बिजली का बिल का भुगतान न कराया जाए। इसके अलावा किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए जब तक वोटर पेंशन लागू न की जाए। किसानों का गन्ना का भुगतान कराया जाए , किसी भी तरह का कोई भी बकाया जब तक लागू न किया जाए जब तक वोटर पेंशन लागू न की जाए। वही वोटर्स पार्टी के क्रांतिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा किसानों व गरीबों को कर्जा मुक्त किया जाए। वही धरना प्रदर्शन में आए भानु प्रताप सिंह ने कहा लगातार पार्कों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसके बाद भी ऐसी जगह पर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की गई है। किसी महिला कर्मियों को अत्यधिक शर्म महसूस होती है। उनके लिए उन्होंने मांग कि धरना स्थल सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के पास महिलाओं को टॉयलेट की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़े..