जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की माइनर ओटी में बिना बरसात टपक रहा पानी

News Update up Bareilly news:-  जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की माइनर ओटी में बिना बरसात टपक रहा पानी

बरेली। बरसात के मौसम में जिला अस्पताल में होने वाले जल भराव से जहां अस्पताल आने वाले मरीज व तीमारदारो को परेशानी होना आम बात है वही इन दोनों बिना बरसात के ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्थित माइनर ओटी की छत टपकने से ओटी में पानी भर रहा है

ज्ञात होगी बरेली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में मरीज और तीमादार रोज आते हैं और बड़ी संख्या में मरीज इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किए जाते हैं जहां पर डॉक्टर और अन्य स्टाफ मरीजों की देखरेख करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इमरजेंसी वार्ड की ओटी की छत टपक रही है क्योंकि उसके ऊपर स्थित महिला शौचालय का पानी छत से लीक हो रहा है जिसकी जानकारी स्टाफ ने कई बार अस्पताल के सक्षम अधिकारियों को दी दिन लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते बीती रात बड़ी मात्रा में अपनी ओटी में एकत्र हो गया और आने वाले मरीजों के इलाज में परेशानी होने लगी कर्मचारी इलाज से अधिक इस पानी को बाहर निकलने में तत्पर नजर आए।

जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया माइनर ओटी की छत पर बाथरूम है उससे पानी आ रहा है ठेकेदार को बता दिया गया है जल्दी ठीक हो जाएगा तब तक मरीजों के लिए दूसरी जगह ड्रेसिंग की व्यवस्था की जा रही है।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE