कार्यवाही न होने पर पीड़ित पक्ष ने SSP को सौंपा ज्ञापन !! लगाए दरोगा पर गंभीर आरोप

बरेली,यूपी। सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटा कायस्थान में बीती 7 अक्टूबर को हुई मारपीट में लिखे गए मुकदमें की धाराओं को तरमीम करने तथा थाने में तैनात दरोगा की मुल्जिमों से मिलीभगत को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की है तथा मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी ऑफिस पहुंचे वाहिद खां पुत्र निसार खां निवासी अटा कायस्थान ने बताया कि बीती 7 अक्टूबर को उसकी तरफ से अहमद यार खां पुत्र कल्लू खां,दानिश व नईम खान पुत्र अहमद यार खां निवासी अटा कायस्थान और इमरान पुत्र अजीम खान निवासी विधौलिया थाना सीबीगंज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रार्थना पत्र में बताया है कि मुल्जिमों की पिटाई से पीड़ित पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई थी जिसमें एक व्यक्ति का दांत भी टूट गया था। तथा पीड़ित पक्ष के व्यक्ति के कान में भी गंभीर चोट आई थी जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया। बताया कि इसके बाद भी मुकदमे को तरमीम नहीं किया गया मुल्जिमों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरोगा संजय और नईम उर्फ

 

बताया कि मुल्जिम नईम उर्फ धोबी पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह एक क्रिमिनल है परंतु थाने में तैनात दरोगा संजय के उसके घनिष्ठ संबंध है जिसके चलते आरोपी पक्ष पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बताया कि नईम थाने में दलाली करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस से सांठगांठ के चलते उनके ऊपर एक झूठा मुकदमा भी लिख दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE