बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ शांति विहार निवासी महिला ने एसएसपी से न्यायालय की गुहार लगाते हुए अपने पति की सलामती मांगी है, आपको बता दें मढ़ीनाथ निवासी महिला ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की महिला का कहना है कि एक तांत्रिक क्रिया करने वाली महिला ने मेरे पति का इलाज करने के नाम पर कुछ तांत्रिक विद्या से दिमाग विचलित कर दिया है। जिसके चलते मेरे पति ने अपने घर में रखे हुए पैसे और सोने की जेवरात उसे शिरा नाम की महिला को दे दिए।
महिला बहुत ही चालाक और जालसाज है महिला ने उसे युवक को अपने चंगुल में फंसा कर कई हजार रुपए हड़प लिए है। बीते दिनों महिला के पति ने महिला से कहा कि उस औरत के पास मेरा मोबाइल है मुझे वह उसे लेकर आना है और मैं उससे वह मोबाइल जरूर लेकर आऊंगा अगले दिन जब सुबह उठकर महिला ने देखा तो उसका पति घर में नहीं था महिला ने उसे बहुत तलाश किया 6 महीने हो गए तब से महिला के पति का कोई सुराग नहीं मिल पाया महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिरा नाम की महिला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस औरत ने ही मेरे आदमी को कही बंधक बना रखा है महिला का कहना है एक अज्ञात व्यक्ति महिला के घर आया और उससे कहा कि अगर चौकी थानों में शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा हमने तुम्हारे पति को बंधक बनाकर रखा हुआ है महिला ने अपने पति को शीरा नाम की महिला से जान का खतरा बताया है और एसएसपी से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पति को घर वापस लाया जाए।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी