भारत को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

बरेली। भारत विकास परिषद शाखा पांचाल नगरी द्वारा नैनीताल रोड स्थित श्री गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अयोजित “भारत को जानो प्रतियोगिता 2024” के प्रथम चरण के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 12 के प्रथम गुप्ता प्रथम, कक्षा 9 के अक्षत दूसरे और कक्षा 9 की सिया आनंद तीसरे स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में 8वीं कक्षा के वंश गुप्ता प्रथम, 8वीं कक्षा के उत्कर्ष सिरोही दूसरे और 8वीं कक्षा की आद्या शंखधर तीसरे स्थान पर रहे।भारत विकास परिषद बरेली के जिला संयोजक संजय नेगी ने विजयी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये पांचाल नगरी शाखा से विपिन कुमार, निशांत अग्रवाल और शोभित सक्सेना कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने भारत विकास परिषद द्वारा कराए गए कार्यक्रम एवं आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रार्थना सभा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक रजनीश त्रिवेदी ने किया।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE