आग से झुलसी महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली। जिला पीलीभीत के थाना घुंगचई के गांव केशोपुर निवासी 30 वर्षीय महिला सुनीता पत्नी विमल आग से झुलस गई गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका सुनीता के भाई का आरोप है उसकी बहन को ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे उसके पेट में दर्द होता था ससुराल वाले दवा नहीं दिलवाते थे और और ससुराल वाले कहते थे इसको मायके छोड़ आ सुनीता जाने से मना कर देती थी सुनीता 3 माह की गर्भवती थी सुनीता की शादी को तीन साल हुए है भाई का आरोप है कि उसकी बहन को ससुराल में जेठ जेठानी ,सास ससुर ,और पति विमल ने डीजल डालकर आग लगाकर उसे जला दिया इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति विमल का कहना है में ट्रक चलाता हु शनिवार की सुबह सुनीता के पेट में दर्द हो रहा था मैं इसको दवा दिलवाकर उसके बाद राशन से भरे ट्रक को लेकर जुगराजपुर शेरामऊ राशन पहुंचाने गया था शाम को घर वालों ने सूचना दी की सुनीता ने डीजल डालकर आग लगा ली है मैं ट्रक लेकर सीधा घर पहुंचा सुनीता को परिवार वालों ने पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था सुनीता की हालत गंभीर होने के कारण सुनीता को बरेली की जिला अस्पताल को रेफर कर दिया इलाज के दौरान सुनीता की रात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE