बरेली, शीशगढ़। थाना छेत्र के बूंची गांब मे बीती रात्रि सांप के काटने से महिला की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह मौत हो गई। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बूंची में मृतक महिला मैनाज उम्र 50 बर्ष अपनी चक्की की झाड़ू से साफ सफाई कर रही थी इसी बीच दीवार से सांप निकलकर उनके हाथ में काट लिया और बहे शहम गई, जोर-जोर से चिल्लाने लगी सांप काटने की बात सुनकर परिजन इलाज के लिए पास के एक गांव जाफरपुर लेकर पहुंचें वहां कोई आरम नहीं होने पर वह ईशानगर इलाज को लेकर गए वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ तो विलासपुर लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताकर वापस कर दिया , मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया मृतक महिला के 12 बच्चे हैं गमगीन माहौल में मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 88