बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र के शिवाजी नगर डोहरा गोटिया निवासी 30 वर्षीय कल्पना पत्नी उमेश बाबू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला परिवार बाले अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया । सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।
मृतक कल्पना के पति उमेश बाबू ने बताया होटल में कुक का काम करता हूं मंगलवार की शाम को होटल गया हुआ था शाम को पत्नी कल्पना ने कमरा में दुपट्टा के द्वारा पंखा से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । उस समय घर पर कल्पना के ससुर भानु प्रताप थे उन्होंने जाकर देखा कल्पना पंखा से फांसी लगा ली है भानु प्रताप ने लड़के को सूचना दी उमेश घर पहुचा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को उतरवाकर जिला अस्पताल भेजा ।
पुलिस ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया पति को शक है की महिला किसी से बात करती थी जिस कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी