आगरा,यूपी। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। जहाँ सड़क पर गिरी शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मची हुई थी क्या पुरुष और क्या महिलाएं सब सड़क पर पड़ी शराब को उठाकर घर ले जाने की फिराक में थे। किसी राहगीर ने इस लूट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तो आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे मची शराब की ये लूट।
बताते हैं की यूपी के आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के बरहन रोड पर एक ट्रक तेजी से जा रहा था। अचानक ट्रक का पिछला गेट खुला और उसमें से शराब की पेटियां सड़क पर गिरने लगीं। चलते हुए ट्रक से शराब की पेटियां सड़क पर गिरने से कुछ बोतलें टूट गईं और शराब सड़क पर बिखर गई। हालांकि, सड़क पर शराब की बोतलें देखकर राहगीरों ने तुरंत अपने वाहन रोक दिए फिर वे दोनों हाथों से शराब की बोतलें और पेटियां उठाकर भागने लगे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने शराब लूटना शुरू कर दिया। यहाँ हर कोई सड़क पर पड़ी शराब की बोतलों को उठाकर ले जाना चाहता था तो ऐसे में महिलाये भी पीछे कैसे रह सकती थीं। यहाँ मौजूद महिलाओं ने न सिर्फ एक-दो बोतल उठाई बल्कि पूरी पेटी उठाकर ही घर ले जाने की कोशिश की। तो कुछ ही देर में सड़क पर गिरी शराब गायब हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है तो सरकारी स्तर पर कोई लिखित कार्रवाई नहीं की गई है।
– टीम न्यूज़ अपडेट यूपी