दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

भमोरा, बरेली। बल्लिया के समीप हर्रामपुर गांव के देव नटवीर महाराज प्रांगण में चल रहे मेले के दंगल में सिकंराबाद ,एटा बदायूं ,बरेली , गैनी गोरखपुर आदि के आये महिला पुरुष पहलवानों ने अपने जौहर दिखाये दूसरे दिन दंगल में बनारा की पुष्षा शर्मा पहलवान ने गोरखपुर की पहलवान गायत्री को पछाड़ दिया । मेले में आये पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने फीता काटकर कुश्तियों का लुत्फ उठाया।
दंगल मेले के दूसरे दिन आये पहलवानों मे बनारा की पहलवान पुष्षा शर्मा के बीच गोरखपुर से आई पहलवान गायत्री से पांच मिनट दिलचस्प दांव पेंच का मुकाबला हुआ जिसमें पुष्षा शर्मा ने गायत्री को अपने दांव पेंच से पछाड दिया। दंगल में बल्ला कैठा के पहलवान इकराम और गूरा नगरिया के मोहित पहलवान की कुश्ती तय हुई दोनों हाथ मिलाने के बाद अपने अपने दांव पेंच से सात मिनट तक जौंहर दिखाते रहे जिसमें दोनों एक दूसरे पर भारी पडे रैफरी हीरा लाल ने समय समाप्त होने पर दोनों की कुश्ती बंद कराई दोनों ने रैफरी से समय लिया फिर कुश्ती लडने लगे जिसमें दोनों के बीच नौवत मारपीट तक पहुंची मेला कमेटी ने दोनों को शांत किया। उसके बाद कोहनी के अर्जुन पहलवान ने गैनी के संजू पहलवान को चित कर दिया ।
बिसौली के राहुल और हिम्मत पुर के अजय के बीच बराबर की कुश्ती रही बनारा के रामू और जिजोडा के राजू बराबर रहे ,रोहित अददरमई से बसीम गैनी बराबर मे छूटे , जुगेंद्र कासगंज और जुवेर सिकंराबाद 2500 के इनाम बाली कुश्ती में बराबरी पर रहे , मेला अध्यक्ष अरविंद कश्यप , ओमाशंकर शंकर कश्यप ,अजय यादव ,राजेंद्र मौर्य , पुष्पेन्द्र पाराशरी ,सूर्य प्रकाश शर्मा आदि ने सभी पहलवानों का हौंसला बढाये रखा।

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE