क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर युवक से ठगे 55 हज़ार रुपये

Kanpur,UP :: कानपुर में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है जहाँ एक ठग ने एक व्यक्ति के 55 हज़ार रुपये क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर ऐंठ लिए। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत नजदकी थाने चकेरी एवं साइबर सेल में कर दी है। सनिगवां के सजारी गांव निवासी रोहित कुमार के अनुसार उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक माल रोड में है।

रोहित ने कुछ दिनों पहले क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था। उनके घर पर 19 अगस्त को क्रेडिट कार्ड डिलीवर कर दिया गया था। 26 अगस्त की शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और खुद को बैंक कर्मी विनय कुमार बताया।

आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 55 हजार रुपये कट जाने का मैसेज आया। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

– टीम न्यूज अपडेट यूपी

News Update Up
Author: News Update Up

Leave a Comment

READ MORE

READ MORE