बरेली, देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के सेमीखेड़ा के पास हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पम्प के सामने नैनीताल रोड पर थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मिलक कलारा निवासी पुष्पेन्द्र की एक मोटरसाइकिल को सामने से आ रही। एक मोटर साइकिल ने सामने टक्कर मार दी । जिस पर मोटरसाइकिल सवार की टक्टर से मोटर साईकिल छत ग्रिस्त हो गई और पुष्पेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुष्पेन्द्र पुत्र शंकर लाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मिलक कलारा थाना भोजीपुरा अपने होमोपैथिक की दुकान गुनहा हट्टू से मरीज को दवा देकर घर वापस आ रहा था। दूसरा मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को तेज गति से उल्टी दिशा में आ रहा था। दूसरा मोटर साईकिल बाला मिलक करनपुर का रहने वाला है । युवक की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मौका पाते ही दूसरा मोटर साइकिल चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही देवरनिया इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि पुष्पेन्द्र की शादी दो बर्ष पहेले हुई थी । जिसके ढेड़ महा का बच्चा है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। मिलक करनपुर की मोटर साईकिल कोतवाली में लाकर खडी कर ली है।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी