बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी इंद्रापुरम करगैना निवासी निवासी शिवम मिश्रा पुत्र छोटेलाल बी फार्मा कर चुका है एक निजी अस्पताल में नोकरी करता है शनिवार की सुबह अपनी मां रामादेवी के साथ मोटरसाइकिल से डियूटी अस्पताल जा रहा था शिवम मिश्रा ने बताया सुभाष नगर के रहने वाले संजीव पाल से पुरानी रंजिश चल रही है आज सुबह संजीव पाल चार अन्य लड़को ने सुभाष नगर की गली नंबर 10 पर रोक लिया और लोहे की रॉड और तमंचा की बट मारी शिवम मिश्रा घायल हो गया घायल ने थाना सुभाष नगर थाना में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया ।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी
Author: News Update Up
Post Views: 111