बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में क्रांतिकारी अमर शहीद प्रताप सिंह बारहठ के बलिदान दिवस और जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र नगर के पार्क में शुक्रवार को हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि प्रताप सिंह बारहठ ने अपनी कम उम्र में ही बहादुरी के वह काम कर दिखाए जो लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते। अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि आज के युवाओं को शहीद बारहठ के पराक्रम और उनकी देश के प्रति निष्ठा से प्रेरणा लेनी चाहिए। गोष्ठी के मुख्य वक्ता इतिहासकार रणजीत पाँचाले ने प्रताप सिंह बारहठ की असाधारण देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बरेली सेंट्रल जेल में उनकी शहादत से पहले जेल अधिकारियों ने उन्हें इलैक्ट्रिक शाक दिए, बर्फ की सिल्लियों पर लिटाया, कोड़ों से पिटाई की तथा अन्य कई तरीकों से उन्हें अपने क्रांतिकारी साथियों के नाम और उनकी संलिप्तताओं के बारे में बताने के लिए विवश किया लेकिन वे बारहठ सरीखे अदम्य साहसी और मज़बूत देशभक्त से कोई भी भेद नहीं खुलवा सके। गोष्ठी का प्रारंभ प्रताप सिंह बारहठ की।प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप अखिलेश कुमार,किरन सक्सेना, अरुणा सिन्हा, वेदप्रकाश सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना,डा. एम.एम.अग्रवाल, विक्रम पाल, नीरज मित्तल, राम औतार, देवेंद्र सिंह,हरि नारायण, सुधीर मोहन,सीए राजेन विद्यार्थी, अतुल कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।
– टीम न्यूज अपडेट यूपी